तीजा प्रतियोगिता में हीरोडीह व बरमसिया अव्वल 29कोडपी24खुशी मनाती विजेता टीम.प्रतिनिधि, जयनगर चैंपियन इसलामिया क्लब करियावां की ओर से बुधवार की रात तीजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 11 टीम परवाज क्लब बरमसिया, नगमें रोशन चंदवारा, इसलाम कमेटी लक्षणडीह, न्यू स्मार्ट क्लब मदनगुंडी, स्टार क्लब मोरियावां, स्ट्रांग क्लब झलपो, एकता क्लब ढाब, दबंग क्लब हिरोडीह, शहंशाह क्लब अरियावां, आर्यन क्लब बाराटोला, शेर क्लब बाराटांड़ व शाही क्लब भंडारो ने भाग लिया़ टीम के खिलाड़ियों ने लाठी, भाला, तलवार, बाना आदि से करतब दिखाये़ इसमें दबंग क्लब हिरोडीह व परवाज क्लब बरमसिया की टीम संयुक्त रूप से अव्वल रही़ वहीं इसलाम कमेटी लक्षणडीह व एकता क्लब ढाब को द्वितीय तथा शाही क्लब भंडारो व स्ट्रांग क्लब झलपो को तृतीय स्थान मिला़ रेफरी के रूप में मो नौशाद व लाइंस मैन मो कलाम थे. मौके पर समाजसेवी राजकुमार यादव, श्रीकांत यादव, इरफान, डाॅ महबुब, अखाड़ा कमेटी करियावां के मो शमीम, रहमान, मो नाजीर, मनुवर अंसारी, अनवर अंसारी, जैनुल अंसारी, महफुज अंसारी, मुस्तक अंसारी आदि थे़
BREAKING NEWS
तीजा प्रतियोगिता में हीरोडीह व बरमसिया अव्वल
तीजा प्रतियोगिता में हीरोडीह व बरमसिया अव्वल 29कोडपी24खुशी मनाती विजेता टीम.प्रतिनिधि, जयनगर चैंपियन इसलामिया क्लब करियावां की ओर से बुधवार की रात तीजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 11 टीम परवाज क्लब बरमसिया, नगमें रोशन चंदवारा, इसलाम कमेटी लक्षणडीह, न्यू स्मार्ट क्लब मदनगुंडी, स्टार क्लब मोरियावां, स्ट्रांग क्लब झलपो, एकता क्लब ढाब, दबंग क्लब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement