सतगांवा में मुखिया के लिए 28 नामांकन 29कोडपी12सतगांवा के ईटाय से 72 वर्ष की गौरी देवी ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन.29कोडपी13डोमचांच दक्षिणी से मुखिया उम्मीदवार महेश सुंडी.29कोडपी14डोमचांच के ढाब पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सरीता देवी.29कोडपी27सतगांवा के मरचोई पंचायत से सास मंदोदरी देवी ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन.28कोडपी28सतगांवा के मरचोई से मुखिया पद की उम्मीदवार शांति शर्मा.सतगांवा के मरचोई में सास-बहू ने मुखिया पद के लिए दाखिल किया नामांकनईटाय पंचायत से 72 वर्ष की बुजुर्ग महिला भी मुखिया पद के लिए मैदान में.प्रतिनिधि, सतगांवा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से गुरुवार को मुखिया पद के लिए कुल 28 लोगों ने नामांकन किया. इसमें मरचोई से शांति शर्मा, कारी देवी, लक्षमेनिया देवी, रूबी देवी, मानो देवी, पिंकी देवी, मंदोदरी देवी, ईटाय से उषा देवी, गौरी देवी, राजाबर से राजकुमारी देवी, सीता राम राय, नावाडीह से शांति देवी, श्रीकांत कुमार, कटैया से सुशीला देवी, माधोपुर से अरविंद कुमार, भोला मंडल, जहांगीर आलम, जितेंद्र कुमार, समलडीह से सुभाष कुमार, कोठियार से जिरवा देवी, शांति देवी, जमुनवा देवी, टेहरो से प्रमीला देवी, रीता देवी, निर्मला देवी, खुटा से कंचन कुमारी, अम्बाबाद से पूर्व मुखिया गंगिया देवी व रवींद्र कुमार ने नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार के लोगों ने नामांकन किया़ मरकच्चो में मुखिया के लिए 26 नामांकनमरकच्चो. प्रखंड में गुरुवार को मुखिया के लिए 26 लोगों ने नामांकन किया. इसमें देवीपुर से अयूब खान, पुरनानगर से माजदा खातून, मुर्कमनाय से तलद अजीजा बानो, डगरनवा से सुशीला देवी, महुगाय से सकीना खातून, यशोदा देवी, नावाडीह से सेराज मियां, प्रकाश प्रसाद, कादोडीह से मालती देवी, चोपनाडीह से देवनंदन यादव, भोला महतो, सतीश चंद्र यादव, नारायण प्रसाद यादव, सहदेव यादव, मंसूर आलम, रामचंद्र राणा, पपलो से मसरूम खातून, जामू से कुसुम देवी, मरकच्चो मध्य से राजेश पासवान, कुंती देवी, मरकच्चो दक्षिण से बीरेंद्र सिंह,दिवाकर तिवारी, मरकच्चो उत्तरी से रंजीत कुमार सिंह, राजेश गुप्ता, तेलोडीह से जागेश्वर सिंंह व रामचंद्र गुप्ता ने निर्वाची पदाधिकारी सीओ संदीप कुमार मधेशिया के समक्ष नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अरुण कुमार मुंडा के समक्ष 132 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें 68 पुरुष व 64 महिला शामिल हैं. डोमचांच में मुखिया के लिए 39 नामांकनडोमचांच. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सीओ रिंकू कुमार के समक्ष मुखिया के लिए 39 लोगों ने नामांकन किया. इसमें 15 महिला व 24 पुरुष शामिल हैं. महथाडीह पंचायत से बबीता देवी, मसमोहना से द्वारिका प्रसाद, मधुबन से गौरी शंकर यादव, सत्येंद्र कुमार, पुरनाडीह से रामेश्वर यादव, मो रफीक मियां, सुभाष सोनी, नावाडीह से राजू दास, दुर्गा दास, खरखार से अजमेरी खातून, साजिया बेगम, पारहो से मकसूदन सिंह, बालेश्वर यादव, दिलीप यादव, सिकेंदर साव, जानपुर से कैलाश यादव, मेघलाल सिंह, पुरनाडीह से ईश्वर साव, बगरीडीह से हदीजा खातुन, शकीला प्रवीण, कुंडीधनवार से मनोज कुमार, मनोज कुमार यादव, डोमचांच दक्षिणी से अजय कुमार चंद्रवंशी, महेश सुंडी, ढोढाकोला से सरस्वती देवी, डोमचांच उतरी से संगीता देवी, कमला देवी, धरगांव से विनय प्रसाद यादव, विनोद पांडेय, बेहराडीह से बाबुलाल यादव, द्वारिका यादव, बंगाखलार से विशुनी देवी, यशोमती देवी, पूनम कुमारी, बच्छेडीह से शांति देवी, डोमचांच पूर्वी से मंजू देवी, बगडो से राजेंद्र यादव, तेतारियाडीह से राधा देवी व ढाब से सरिता देव ने नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 163 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ नारायण राम के समक्ष नामांकन किया. इसमें 85 महिला व 78 पुरुष शामिल हैं. मरचोई से सास-बहू आमने-सामने फोटो सतगांवा. प्रखंड की मरचोई पंचायत से सास-बहू दोनों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया़ सास मंदोदरी देवी पति दयानंद सिंह व उनकी बड़ी बहू पिंकी देवी पति धीरज कुमार ने गुरुवार को मुखिया के लिए नामांकन किया. मंदोदरी देवी के पंचायत सेवक हैं. वहीं प्रखंड की ईटाय पंचायत से 72 वर्ष की गौरी देवी ने मुखिया के लिए नामांकन किया़
सतगांवा में मुखिया के लिए 28 नामांकन
सतगांवा में मुखिया के लिए 28 नामांकन 29कोडपी12सतगांवा के ईटाय से 72 वर्ष की गौरी देवी ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन.29कोडपी13डोमचांच दक्षिणी से मुखिया उम्मीदवार महेश सुंडी.29कोडपी14डोमचांच के ढाब पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सरीता देवी.29कोडपी27सतगांवा के मरचोई पंचायत से सास मंदोदरी देवी ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन.28कोडपी28सतगांवा के मरचोई से मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement