28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषण प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल अव्वल

भाषण प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल अव्वल 28कोडपी22प्रतियोगिता का उदघाटन करते मुख्य अभियंता एके बनर्जी व अन्य.28कोडपी23प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थी.प्रतिनिधि, कोडरमाराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत डीवीसी व कोडरमा ताप विद्युत केंद्र की ओर से सैनिक स्कूल तिलैया में भ्रष्टाचार उन्मूलन में हमारे देश के युवाओं की सक्रियतापूर्ण अग्रणी भूमिका होनी […]

भाषण प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल अव्वल 28कोडपी22प्रतियोगिता का उदघाटन करते मुख्य अभियंता एके बनर्जी व अन्य.28कोडपी23प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थी.प्रतिनिधि, कोडरमाराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत डीवीसी व कोडरमा ताप विद्युत केंद्र की ओर से सैनिक स्कूल तिलैया में भ्रष्टाचार उन्मूलन में हमारे देश के युवाओं की सक्रियतापूर्ण अग्रणी भूमिका होनी चाहिए विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल तिलैया सहित जिले के नौ स्कूलों के दो-दो छात्र छात्राओं ने भाग लिया. उदघाटन डीवीसी केटीपीएस के मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान एके बनर्जी ने किया. डीवीसी के अतिरिक्त निदेशक डीसी पांडेय ने कहा कि प्रतियोगिता युवाओं में चेतना लायेगी़ सैनिक स्कूल तिलैया के मनीष कुमार झा ने भ्रष्टाचार को विकास में रोड़ा बताया. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो की लवली ने भ्रष्टाचार को समाज का कोढ़ बताते हुए कहा कि जागरूकता के बाद ही कुछ संभव है. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अवर मुख्य अभियंता विद्युत एसएन चौबे, अधीक्षण अभियंता असैनिक बी गोस्वामी, अतिरिक्त निदेशक मानव संसाधन डीवीसी ओम प्रकाश मौजूद थे. प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल तिलैया के नीतीश कुमार को प्रथम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सृष्टि राजगढ़िया को द्वितीय व डीएवी के हर्षित कुमार तथा ग्रिजली की ज्योति प्रिया को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. मुख्य अभियंता एके बनर्जी ने कहा कि युवाओं में भ्रष्टाचार से लड़ने का जज्बा होना सौभाग्य की बात है. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति तभी संभव जब भ्रष्टाचार का पूरी तरह से खात्मा हो और इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ मौके ले कर्नल एके रजक व स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर भी थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें