Advertisement
तीन जगहों पर शीघ्र बनेगी जलमीनार
कोडरमा बाजार : आने वाले दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी़ नगर पंचायत क्षेत्र में तीन जगहों पर जलमीनार निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वाटर ट्रांसमिशन प्लांट उरवां मोड की गौरी नदी के समीप बनाया जायेगा. इसके लिए तीन एकड़ भूमि की […]
कोडरमा बाजार : आने वाले दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी़ नगर पंचायत क्षेत्र में तीन जगहों पर जलमीनार निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है.
नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वाटर ट्रांसमिशन प्लांट उरवां मोड की गौरी नदी के समीप बनाया जायेगा. इसके लिए तीन एकड़ भूमि की मांग संबंधित अंचल के सीओ से की गयी है. मंगलवार को जुडको रांची के मुख्य अभियंता व नगर पंचयात कार्यालय के पदाधिकारी मदन मोहन सिंह, सीएमएम राजन कुमार आदि प्रस्तावित भूमि का सर्वे किये.
नगर पंचायत क्षेत्र के बौना काली वार्ड नंबर 15 के मुसहरी घाट, वार्ड नंबर 12 के लखीबागी और चूना फैक्टरी के नजदीक जलमीनार बनायी जायेगी. उपरोक्त जगहों पर जलमीनार निर्माण को लेकर भूमि की मांग संबंधित सीओ से की गयी है. भूमि उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement