22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….सुबह से शाम पर चर्चा-ए-चुनाव

अोके….सुबह से शाम पर चर्चा-ए-चुनाव चतरा़ पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकड़ने लगी है़ चारों ओर पंचायत चुनाव की ही चर्चा हो रही है़ खेतों से लेकर चौक- चौराहों, चौपाल, ठेला, चाय दुकान, गली, मुहल्लों में बस पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को चर्चा करते देखा जा रहा है़ भावी प्रत्याशी मतदाताओं के घर सुबह-शाम […]

अोके….सुबह से शाम पर चर्चा-ए-चुनाव चतरा़ पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकड़ने लगी है़ चारों ओर पंचायत चुनाव की ही चर्चा हो रही है़ खेतों से लेकर चौक- चौराहों, चौपाल, ठेला, चाय दुकान, गली, मुहल्लों में बस पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को चर्चा करते देखा जा रहा है़ भावी प्रत्याशी मतदाताओं के घर सुबह-शाम पहुंचने लगे हैं कई ने जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है़ कैसी हो गांव की सरकार को लेकर मतदाता काफी सक्रिय दिख रहे हैं. मतदाता वैसे प्रत्याशी का चयन करना चाहते हैं, जो पंचायत के विकास करने वाला हो़ सोमवार से पहला चरण का चुनाव नामांकन परचा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी़ कई भावी प्रत्याशियों ने नामांकन परचा खरीद कर आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रखा है़ पहला चरण में जिले के पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी व मयूरहंड में चुनाव होगा़ पिछले चुनाव में जीत दर्ज करने वाले इटखोरी के जिप सदस्य सुषमा देवी व सिमरिया पूर्वी के सुनीता भारती व प्रतापपुर के जिप सदस्य रीना देवी ने अपने-अपने पति के लिए सीट छोड़ने का निर्णय लिया है़ साथ ही अपने पति को जिताने की बात कही है़ कई मुखिया ने आरक्षण के कारण अपने पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रखी है़ जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने अपनी पुत्रवधू अलका कुमारी को सिमरिया पश्चिमी से चुनाव मैदान में उतारा है़ पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपनी पत्नी की जगह पुत्रवधू को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है़ टंडवा दक्षिणी से जिप सदस्य शोभा कुजूर, बनवारी साव, पत्थलगड्डा से अनिता देवी ने इस बार भी भाग्य आजमाने में लगी है़ हर आदमी की सुबह पंचायत चुनाव से शुरू होती है और शाम पंचायत चुनाव की चर्चा से ही समाप्त होती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें