कई काम हुए पूरे, कई रह गये अधूरे 25कोडपी11मुंशी मोदी.25कोडपी12प्रसाद्धी यादव.25कोडपी13मुखिया महेश मोदी.25कोडपी14रामेश्वर दास.25कोडपी15मो. रमजान.25कोडपी16कलवा देवी.25कोडपी17मो. इसराइल25कोडपी18दूसरे स्थान पर रहे मुंशी यादव.25कोडपी19खस्ताहाल जोंगी से पुतो जाने वाली सड़क.पंचायत वाॅच : आरागारो पंचायतकुल मतदाता : 3964पुरुष मतदाता : 2051महिला मतदाता : 1913 इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. आज से नामांकन भी शुरू हो गया है़ पिछले पांच वर्ष पहले हुए चुनाव के बाद गांवों की कहां तक बदली स्थिति, जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरे जनप्रतिनिधि, इसकी सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर ने शुरू किया है पंचायत वाॅच़ आज पढ़ें चंदवारा प्रखंड की आरागारो पंचायत की रिपोर्ट.प्रतिनिधि, चंदवारा पांव वर्ष पूर्व पंचायत चुनाव हुए थे, तो गांव की जनता की उम्मीदों को पंख लगे थे. इन उम्मीदों पर कई क्षेत्रों में काम हुआ, तो कुछ क्षेत्रों की जनता की अपेक्षाएं पूरी तरह पूर्ण नहीं हो सकी. कई पंचायतों में सड़क, नाली, पानी जैसी मुलभूत सुविधाओं का आज भी अभाव है़ लोग जैसे-तैसे जीवन बसर कर रहे हैं. हालांकि चंदवारा प्रखंड की आरागारो पंचायत इससे कुछ अलग है. यहां उन पंचायतों की तरह ज्यादा समस्याएं नहीं हैं, पर कुछ काम अभी भी अधूरे हैं. यहां के लोग प्रदूषण से परेशान हैं. कुछ सड़कों का काम अधूरा है, तो कुछ खस्ताहाल. पेंशन को लेकर भी लोगों की परेशानी अलग है. हालांकि मुखिया का दावा है कि उन्होंने सैकड़ों लोगों को पेंशन का लाभ दिलाया़ कई सड़कों का निर्माण कराया है. आरागारो पंचायत के नावाडीह निवासी प्रसाद्धी यादव ने बताया कि उन्हें आज तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है. पुतो निवासी मो इसराइल ने कहा कि क्षेत्र में कुछ सड़क आज भी पूरी तरह नहीं बनी है. नावाडीह निवासी मो रमजान, जोंगी निवासी रामेश्वर दास, नावाडीह निवासी कलवा देवी व मुंशी मोदी ने कहा कि हम लोग पास में स्थित शिवम फैक्टरी से होनेवाले प्रदूषण से परेशान हैं. जीवन जीना मुश्किल हो गया है. किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं है. आवागमन का साधन भी अच्छा नहीं है. क्षेत्र में कई जगह नाली का काम भी अधूरा है. जोंगी से पुतो रोड की स्थिति अब तक नहीं सुधरी है.विकास के कई कार्य करवाये : मुखियाआरागारो पंचायत के मुखिया महेश मोदी ने कहा कि उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में विकास के कई कार्य करवाये. पैसे के अभाव के कारण कुछ काम पूर्ण नहीं हो सका. जनता ने अगर पुन: मौका दिया, तो इन कामों को पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ से विभिन्न सड़कों का निर्माण किया गया है. 256 लोगों को वृद्धा पेंशन, 19 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन व छह को विकलांग पेंशन का लाभ मिल रहा है. तीन पानी टंकी का भी निर्माण कराया है.पांच साल में कुछ नहीं हुआ : मुंशी यादवपिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे मुंशी यादव ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में मुखिया ने कोई बड़ा काम नहीं किया है. सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. मुखिया पंचायत करवाने में ही व्यस्त रहे. नाली की मरम्मत का काम भी पूरा नहीं हुआ.
BREAKING NEWS
कई काम हुए पूरे, कई रह गये अधूरे
कई काम हुए पूरे, कई रह गये अधूरे 25कोडपी11मुंशी मोदी.25कोडपी12प्रसाद्धी यादव.25कोडपी13मुखिया महेश मोदी.25कोडपी14रामेश्वर दास.25कोडपी15मो. रमजान.25कोडपी16कलवा देवी.25कोडपी17मो. इसराइल25कोडपी18दूसरे स्थान पर रहे मुंशी यादव.25कोडपी19खस्ताहाल जोंगी से पुतो जाने वाली सड़क.पंचायत वाॅच : आरागारो पंचायतकुल मतदाता : 3964पुरुष मतदाता : 2051महिला मतदाता : 1913 इंट्रोपंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. आज से नामांकन भी शुरू हो गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement