30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेंगे पंडालों के पट

झुमरीतिलैया : शारदीय दुर्गा पूजा का उत्साह चहुंओर है. गुरुवार को षष्ठी पूजा के दिन शाम में अड्डी बंगला दुर्गा पूजा, मडुआटांड़ दुर्गा पूजा व बेलाटांड़ दुर्गा पूजा पंडाल के पट खुल जायेंगे. अड्डी बंगला दुर्गा पूजा में मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर व विशिष्ट अतिथि एसपी हेमंत टोप्पो व नेता रमेश सिंह उपस्थित […]

झुमरीतिलैया : शारदीय दुर्गा पूजा का उत्साह चहुंओर है. गुरुवार को षष्ठी पूजा के दिन शाम में अड्डी बंगला दुर्गा पूजा, मडुआटांड़ दुर्गा पूजा बेलाटांड़ दुर्गा पूजा पंडाल के पट खुल जायेंगे.

अड्डी बंगला दुर्गा पूजा में मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर विशिष्ट अतिथि एसपी हेमंत टोप्पो नेता रमेश सिंह उपस्थित रहेंगे. पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. पूजा पंडालों के आसपास दुकानें भी सजने लगी है.

आकर्षक झांकी होगी

मडुआटांड़ में रावण दहन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. श्री सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन होना है. बनारस गया के मशहूर कलाकार रावण, मेघनाद कुंभकर्ण का पुतला बना रहे हैं. आतिशबाजी के लिए भी व्यापक तैयारी की गयी है. बंगाल आसनसोल के कलाकारों द्वारा आतिशबाजी की जायेगी. आकर्षक झांकी भी निकलेगी.

इसमें राम, लक्ष्मण, सीता हनुमान का रोल बंगाल के मशहूर कलाकार अदा करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के संयोजक भुनेश्वर गिरि, अध्यक्ष पार्षद विनोद दिवाना, लालजीत सिन्हा, महावीर यादव, सुधीर शर्मा, पार्षद दिलीप शर्मा, मनोज साव, सोनू हैप्पी, आत्मा, भरत, विनोद, रंजीत, संजय, देवनारायण मोदी, अरुण गिरि आदि लगे हैं.

रावण दहण कार्यक्रम

मडुआटांड़ में रावण दहन कार्यक्रम में मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित यादव, डीसी डॉ प्रवीण शंकर, एसपी हेमंत टोप्पो, जिप अध्यक्ष महेश राय, समाजसेवी रमेश सिंह, जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद, उपाध्यक्ष अनवारूल हक, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, डॉ नरेश पंडित, बबलू चौधरी, समाजसेवी अशोक सिंह, सुरेश जैन, सुरेश झांझरी, सुशील छाबड़ा, पप्पी जैन आदि मौजूद रहेंगे.

शांति से त्योहार मनायें

चंदवारा. तिलैया डैम ओपी परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अर्जुन सुंडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में थाना प्रभारी श्री सुंडी ने लोगों से दुर्गा पूजा बकरीद का त्योहार शांति सौहाद्र्र के साथ मनाने की अपील की. इस अवसर पर मुखिया महादेव राम, रवि शंकर यादव, कुलदीप रजक, एसआइ कपिल नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें