28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी में तिलैया के आकाश को 761वां रैंक

5कोडपी4,9आकाश वर्णवाल. अग्रसेन भवन गली निवासी आकाश ने किया नाम रोशनचौथे प्रयास में पायी सफलताकोडरमा. यूपीएससी की परीक्षा में तिलैया के अग्रसेन भवन गली निवासी 28 वर्षीय आकाश वर्णवाल ने सफलता हासिल की है. माइका कारोबारी पिता शिवनारायण मोदी व गृहिणी माता कमला देवी के मंझले पुत्र आकाश ने 761वां रैंक प्राप्त किया है. आकाश […]

5कोडपी4,9आकाश वर्णवाल. अग्रसेन भवन गली निवासी आकाश ने किया नाम रोशनचौथे प्रयास में पायी सफलताकोडरमा. यूपीएससी की परीक्षा में तिलैया के अग्रसेन भवन गली निवासी 28 वर्षीय आकाश वर्णवाल ने सफलता हासिल की है. माइका कारोबारी पिता शिवनारायण मोदी व गृहिणी माता कमला देवी के मंझले पुत्र आकाश ने 761वां रैंक प्राप्त किया है. आकाश ने यह सफलता अपने चौथे प्रयास में हासिल की. वह नयी दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. उसकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. पिता शिवनारायण मोदी ने बताया कि आकाश बचपन से ही पढ़ाई में तेज था. उसने दसवीं की परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया से पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई डीपीएस आरके पुरम नयी दिल्ली से की. यहां के बाद आइआइटी में सफलता हासिल कर खड़गपुर से बीटेक व एमटेक किया. फिर तीन माह के लिए हैदराबाद की कंपनी में नौकरी की. इसके बाद रिजाइन देकर यूपीएससी की तैयारी करने नयी दिल्ली चला गया. आकाश तीन भाई व एक बहन है. परिवार में उनके माता-पिता के अलावा बड़े भाई कृष्णा मोदी व दादा महावीर मोदी, दादी पार्वती देवी हैं. छोटा भाई अविनाश वर्णवाल भी आइआइटी खड़गपुर से पास करने के बाद डच बैंक में कार्यरत है. इधर, प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत में आकाश वर्णवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही अपने बड़े व छोटे भाई को दिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस में सेवा करने का मौका मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें