21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्र के बाहर फेंकी मिली दवा

4कोडपी8अभी दवाइयां एक्सपायर भी नहीं हुई है.4कोडपी9,10फेंकी गई दवाइयां व स्थानीय लोग.स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामनेकागजों में उक्त दवा का वितरण दिखाया गया है सहिया को नवंबर 2014 में ही वितरित हो गयी थीं दवाइयांप्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी के बाहर पीपल पेड़ के नीचे शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने […]

4कोडपी8अभी दवाइयां एक्सपायर भी नहीं हुई है.4कोडपी9,10फेंकी गई दवाइयां व स्थानीय लोग.स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामनेकागजों में उक्त दवा का वितरण दिखाया गया है सहिया को नवंबर 2014 में ही वितरित हो गयी थीं दवाइयांप्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी के बाहर पीपल पेड़ के नीचे शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने भारी मात्रा में दवाइयां फेंकी हुई देखी. इनमें धातृ महिला, गर्भवती महिला व किशोरियों को देने वाली दवा शामिल हैं. दवा एक्सपायर भी नहीं है. भारी मात्रा में दवा देख लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने वहां जाकर देखा. उन्होंने बताया कि इन दवाइयों का वितरण सहिया के बीच वर्ष 2014 के नवंबर माह में कर दिया गया था. फिलहाल यह दवा अस्पताल के स्टॉक की नहीं है. बीपीटी के तहत सहियाओं को वितरण के लिए दिया गया था. अब सवाल उठता है कि जब इसका वितरण नवंबर में ही हो गया था, तो लाभुकों के बीच दवा क्यों नहीं पहुंची. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार मंडल ने बताया कि अस्पताल के वर्तमान स्टॉक में यह दवा नहीं है. फेंकी गयी दवाइयां यहां कैसी आयी, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही दोषी सहिया पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल को बदनाम करने की साजिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें