2कोडपी15घायल चालक व उसका साथी, जिसने बीच बचाव किया.2कोडपी21पकड़े गए युवक.जेजे कॉलेज के पास चढ़े थे युवक, भाड़ा को लेकर हुआ विवाददो युवक पकड़ाये, बीच बचाव करने गये व्यक्ति को भी किया घायल प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया शहर के पूर्णिमा टॉकिज के निकट टेंपो स्टैंड में कुछ युवकों ने टेंपो चालक को चाकू मार कर घायल कर दिया. कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई निवासी नंदू यादव (पिता लटु यादव) अपने टेंपो पर कोडरमा से झुमरीतिलैया की सवारी बैठा कर लौट रहा था. तभी जेजे कॉलेज के पास कुछ युवक टेंपो में सवार हुए और तिलैया आने की बात कही. तिलैया टेंपो स्टैंड पहुंचते ही दो रुपये कम किराया देने को लेकर टेंपो चालक व युवकों में बकझक होने लगी. बात बढ़ता देख युवकों ने फोन से अपने साथियों को बुलाया और नंदू यादव को चाकू मार कर घायल कर दिया. वहीं बीच बचाव करने गये दिनेश यादव (निवासी चाराडीह) के साथ भी मारपीट की गयी. शोर होने पर पैंथर के जवान वहां पहुंचे और खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ा. अन्य युवक भागने में सफल रहे. पकड़े गये युवकों में मो इमरान (पिता मो अनवर हुसैन, झलपो) व अभिमन्यु कुमार सिंह (पिता मोती सिंह, असनाबाद) के नाम शामिल हैं. पूछताछ में अभिमन्यु ने बताया कि कि उसी ने चालक को चाकू घोंपा है. वहीं फरार युवकों में अंकित सोनी, राजा सिंह (पिता रमेश सिंह, असनाबाद) के नाम शामिल हैं. घायल टेंपो चालक को स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
BREAKING NEWS
टेंपो चालक को चाकू घोंपा
2कोडपी15घायल चालक व उसका साथी, जिसने बीच बचाव किया.2कोडपी21पकड़े गए युवक.जेजे कॉलेज के पास चढ़े थे युवक, भाड़ा को लेकर हुआ विवाददो युवक पकड़ाये, बीच बचाव करने गये व्यक्ति को भी किया घायल प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया शहर के पूर्णिमा टॉकिज के निकट टेंपो स्टैंड में कुछ युवकों ने टेंपो चालक को चाकू मार कर घायल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement