14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के बल पर कार की लूट

चंदवारा. थाना क्षेत्र के मदनगुंडी ओवरब्रिज के पास मंगलवार की रात करीब 12 बजे लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर स्वीफ्ट डिजायर कार लूट ली. इस संबंध में कार मालिक हरियाणा निवासी विकास कुमार (पिता हरिहर सिंह) ने थाना में एक आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी गाड़ी को गया से इलाहाबाद के […]

चंदवारा. थाना क्षेत्र के मदनगुंडी ओवरब्रिज के पास मंगलवार की रात करीब 12 बजे लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर स्वीफ्ट डिजायर कार लूट ली. इस संबंध में कार मालिक हरियाणा निवासी विकास कुमार (पिता हरिहर सिंह) ने थाना में एक आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी गाड़ी को गया से इलाहाबाद के लिए दो लोगों ने किराये पर लिया. इसके बाद उक्त लोगों ने बरही की तरफ चलने को कहा. यहां एक आदमी को इन्होंने साथ लिया. इसके बाद कहा कि हमें कोडरमा रेलवे स्टेशन छोड़ दो. इसी बीच एक आदमी को और उन्होंने बैठा लिया. जब वे पुल के पास पहुंचे, तो इन चारों में से एक व्यक्ति ने पिस्तौल सटा कर कार से उतर जाने को कहा. इसके बाद वे लोग कार लेकर फरार हो गये. पुलिस कार लुटेरों की तलाश कर रही है. बता दें कि कोडरमा से बरही के बीच अक्सर इस तरह की घटना हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें