भाकपा ने की चुटियारो में सभाजयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट में छह जुलाई से होने वाली अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर भाकपा जयनगर अंचल कमेटी ने चुटियारो बाजार में सभा की. अध्यक्षता कैलाश पासवान ने की. जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि बांझेडीह प्लांट में स्थानीय युवकों के साथ छल हो रहा है. बाहरी मजदूरों का प्लांट में कब्जा है और स्थानीय मजदूर काम के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि कौडि़यों के भाव में किसानों की जमीन ली गयी. यहां आरआर पालिसी वर्षों से लंबित है. इस मामले में डीवीसी प्रबंधन गंभीर नहीं है. कई किसान आज भी मुआवजा के लिए डीवीसी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने विस्थापित छात्र संघ की भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि प्रबंधन अविलंब पहल कर इस हड़ताल को समाप्त कराये. वहीं पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन आइटीआइ प्रशिक्षित युवकों के साथ भेदभाव बरत रहा है. अंचल सचिव अर्जुन यादव ने कहा कि हिरोडीह स्टेशन में फुट ओवरब्रिज नहीं रहने से तेतरियाडीह, हिरोडीह, कोसमाडीह, घंघरी, बाराडीह व रेभनाडीह के लोगों को परेशानी होती है. मौके पर महेश सिंह, वीरेंद्र यादव, सुधीर गिरि, द्वारिका पंडित, हरि पासी, विनोद यादव, विनोद पासवान, महेश पासवान, सकिंद्र राम, तुलसी पासी, राजगीर पासवान, शारदा देवी, कारू पासवान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्थानीय युवकों के साथ हो रहा छल : महादेव
भाकपा ने की चुटियारो में सभाजयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट में छह जुलाई से होने वाली अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर भाकपा जयनगर अंचल कमेटी ने चुटियारो बाजार में सभा की. अध्यक्षता कैलाश पासवान ने की. जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि बांझेडीह प्लांट में स्थानीय युवकों के साथ छल हो रहा है. बाहरी मजदूरों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement