कोडरमा : मंडल कारा कोडरमा में अनुबंध पर बहाल कारा के कक्षपाल भूतपूर्व सैनिकों को चार माह से वेतन नहीं मिल पाया है. इस संबंध में कक्षपालों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर वेतन भुगतान की गुहार लगायी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि सभी कारा में अगस्त माह तक का वेतन मिल चुका है, मगर कोडरमा कारा में कार्यरत कक्षपालों को वेतन लंबित है. इसके कारण उन्हें व उनके परिजनों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. इस संबंध में भूतपूर्व सैनिकों ने कारा महानिदेशक व गृह सचिव से भी पत्रचार किया. इसके बाद एक पत्र गृह सचिव के पास भेजा गया, पर दो माह बीतने के बाद भी हस्ताक्षर नहीं हो पाया.
भूतपूर्व सैनिक वेतन भुगतान को लेकर ट्रेजरी आफिसर से भी मिले, पर भुगतान के लिए चिट्ठी आने तक इंतजार करने की बात कही गई. सुशील कुमार सिंह, बृजनंदन सिंह, जयनाथ सिंह, देवकी दास, चंद्रभूषण सिंह, जर्नादन प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, बालेश्वर पांडेय, ब्रहमदेव प्रसाद, सियाराम मिश्र, अजय सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि ने दुर्गा पूजा से वेतन भुगतान करने की मांग की है.