झुमरीतिलैया. नगर पर्षद झुमरीतिलैया के अध्यक्ष व पार्षदों के चुनाव के बाद अब उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. चुने गये पार्षदों में से ही किसी एक को गुप्त मतदान के तहत उपाध्यक्ष बनना है. ऐसे में वार्ड नंबर आठ की चुनी गयी पार्षद शांति देवी, 26 की आरती चौधरी, 18 की पिंकी जैन, वार्ड नंबर नौ के नीरज कर्ण, वार्ड नंबर 15 के विशाल सिंह सहित कई लोग इस रेस में शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि गुप्त मतदान के आधार पर चुनाव होना है. ऐसे में पैरवी व पैसे का खेल के अलावा मान मनौवल का दौरा भी चलेगा. फिलहाल कौन बनेगा नगर पर्षद उपाध्यक्ष लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है.