28कोडपी8. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य.जयनगर. बांझेडीह विस्थापित छात्र संघ के कार्यालय का उदघाटन फोर लेन में नारियल फोड़ कर किया गया. उदघाटन के बाद संघ के सदस्यों ने संकल्प लिया कि अब बांझेडीह के विस्थापितों व मजदूरों की लड़ाई संघ के बैनर तले लड़ी जायेगी. मौके पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता चंदन किशोर पांडेय व संचालन संजय साव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि अब तक विस्थापितों के नाम पर कई समिति व मोरचा का गठन हुआ, मगर सभी ने विस्थापितों का छलने का काम किया है. छात्र संघ विस्थापितों की समस्याओं को संग्रह कर उसके समाधान के लिए डीवीसी प्रबंधन से वार्ता करेगी. यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो दस जून को प्लांट के गेट नंबर एक के निकट धरना दिया जायेगा. राजकुमार साव ने कहा कि प्लांट में योग्यता के आधार पर मजदूरी नहीं मिल रही है. एक से तीन सौ तक सीरियल के नामों को नौकरी नहीं देकर जैसे तैसे मेंटनेंस कंपनियों में बहाली की जा रही है. बैठक को बलराम राणा, सदन यादव, बैजू यादव, शिवसागर सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर नीरज यादव, लक्ष्मण यादव, गौतम राणा, विकास शर्मा, अशोक कुमार पंडित, अनंत पांडेय, राजेश पंडित, रोहित रजक, कुंदन पांडेय, गुड्डू पांडेय, प्रताप पासवान, शिवकुमार यादव, मनोज यादव, गणेश यादव, दीपक यादव आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर कुमार यादव ने किया.
मांगें पूरी नहीं हुई, तो 10 जून को होगा धरना
28कोडपी8. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य.जयनगर. बांझेडीह विस्थापित छात्र संघ के कार्यालय का उदघाटन फोर लेन में नारियल फोड़ कर किया गया. उदघाटन के बाद संघ के सदस्यों ने संकल्प लिया कि अब बांझेडीह के विस्थापितों व मजदूरों की लड़ाई संघ के बैनर तले लड़ी जायेगी. मौके पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता चंदन किशोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement