जयनगर. सांस्कृतिक भवन जयनगर में भाकपा अंचल कमेटी की बैठक सोनिया देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने विगत कार्यक्रमों का समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि झारखंड में अभी तक स्थानीयता नीति नहीं बनी है.
इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास का मन साफ नहीं है. अन्य मुख्यमंत्रियों की तरह वे भी टाल-मटोल कर रहे है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना फेल हो गयी है. चंद्रदेव सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ टीवी पर चल रहा है. जिले में शौचालय बनाने के लिए एक रुपये की राशि नहीं है. बैठक को काली सिंह, उमा देवी, राम कुमार यादव, शहजाद आलम, संतोष कुमार ने भी संबोधित किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 5, 6 व 7 जून को तिलैया डैम में पार्टी शिविर आयोजित किया जायेगा.
शिविर में पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता व राज्य सचिव केडी सिंह भाग लेंगे. 13 जून को हीरोडीह में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 में हुई छेड़छाड़ के खिलाफ प्रतिवाद मार्च व प्रतिवाद सभा की जायेगी. मौके पर कारु पासवान, संतोष कुमार मंडल, आरती देवी, गोविंद रजवार, कामेश्वर पंडित, छोटेलाल यादव, किरण देवी, रीना देवी, कलावती देवी, सहदेव दास, जागेश्वर दास आदि मौजूद थे.