कोडरमा बाजार : बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग द्वारा असंगठित कर्मकारों के लिए जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जानकारी दी गयी कि मई में श्रम शक्ति पहचान कार्ड कर्मकारों के बीच दिया जायेगा. इसके लिए शिविर का आयोजन कर मजदूरों की पहचान व निबंधित करने के बाद कार्ड बांटा जायेगा. श्रम अधीक्षक राम वचन पासवान ने कहा कि निबंधन के बाद मजदूरों को स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा
उन्हें आम आदमी बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्व बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार रुपये प्रतिमाह व शहरी क्षेत्र में 1200 रुपये प्रति माह आय वाले लोगों को स्व नियोजित किया जायेगा. असंगठित क्षेत्र में छह हजार तक की मजदूरी पाने वाले मजदूर कर्मकार की श्रेणी में आयेंगे.
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि निबंधित, असंगठित कर्मकार के परिवार के दो सदस्यों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि के दौरान कर्मकारों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने के साथ भोजन आदि की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मजदूरों को इस योजना से जोड़ें और उन्हें लाभ दिलायें. मौके पर रमेश प्रसाद, लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र सोनी, रविंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर मिश्रा आदि मौजूद थे.