चंदवारा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मदनगुंडी के वर्ग द्वितीय का छात्र अरुण कुमार (पिता विनोद राम) ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल जाने के क्रम में वह सड़क पार कर रहा था.
इसी दौरान रामपुर से गोहाटी जा रहा ट्रक (बीआर21जी-2942) की चपेट में आ कर घायल हो गया. स्थानीय मुखिया भुनेश्वर पंडित, महेंद्र पंडित, राजेश पासवान, अशोक पांडेय, बद्री यादव, रामा यादव आदि ने स्कूल के निकट ब्रेकर लगाने की मांग की है. एक अन्य घटना में जामूखाड़ी के तीखे मोड़ पर मोटरसाइकिल (जेएच 02इ-7247) से बरही से नवादा जा रहे दो लोग घनश्याम साव व रामा कांदू मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गये.