इतिहास के झरोखे सेझुमरीतिलैया नगर पर्षद का चुनावदो वोट से जीती थी वार्ड नंबर तीन की पार्षद आशा पांडेयप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ज्यादा दावेदारी तो दिखती है, पर रोमांचक मुकाबला पार्षद के चुनाव में दिखता है. छोटे से क्षेत्र में चुनाव होने के कारण कई प्रत्याशी मैदान में होते हैं. ऐसे में वोटों का बिखराव भी होता है और प्रत्याशी बहुत कम अंतर से जीतते-हारते हैं. वर्ष 2010 में हुए झुमरीतिलैया नगर पर्षद चुनाव का परिणाम देखें, तो पता चलता है कि कई प्रत्याशी बहुत कम वोटों के अंतर से जीते. वार्ड एक में कुल मतदाता 1668 थे. यहां नौ प्रत्याशियों के मैदान में होने के कारण वोटों का बिखराव हुआ. वहीं वार्ड दो में कुल मतदाता 607 थे. यहां पार्षद विजय शुक्ला ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल सिंह को मात्र पांच वोट से शिकस्त दी थी. सबसे दिलचस्प मुकाबला तो वार्ड नंबर तीन में दिखा था. यहां कुल मतदाता 540 थे. प्रत्याशी आशा पांडेय मात्र दो वोट से विजयी हुई थी, जबकि संध्या देवी को हार का सामना करना पड़ा था. झुमरीतिलैया नगर पर्षद वार्ड नंबर एक का चुनाव परिणाम (नगर निकाय चुनाव 2010)प्रत्याशी प्राप्त मतरेणु देवी356 रेणु कुमारी299 अनिता देवी273सुशीला देवी238प्रियंका राय127मंदोदरी देवी113मंजू कुमारी105सरोज देवी102तिलेश्वरी देवी55 वार्ड नंबर दो का परिणामप्रत्याशीप्राप्त मत विजय शुक्ला154अनिल कुमर सिंह149माखन लाल शर्मा 104रंजीत सिंह99अब्दुल समद खान57उमाशंकर यादव24तुलसी यादव20वार्ड तीन का परिणामप्रत्याशीप्राप्त मत आशा पांडेय163संध्या देवी161नजमा खातून143कुमकुम आर्या49रोशन आरा 24
दिलचस्प रहता है पार्षद चुनाव, दो से पांच वोट से हार जाते हैं प्रत्याशी
इतिहास के झरोखे सेझुमरीतिलैया नगर पर्षद का चुनावदो वोट से जीती थी वार्ड नंबर तीन की पार्षद आशा पांडेयप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ज्यादा दावेदारी तो दिखती है, पर रोमांचक मुकाबला पार्षद के चुनाव में दिखता है. छोटे से क्षेत्र में चुनाव होने के कारण कई प्रत्याशी मैदान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement