7 कोडपी 2…डीएस पर नाराजगी व्यक्त करती शिक्षा मंत्री.शिक्षा मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को जम कर फटकार लगायीएंबुलेंस के अभाव में घायल की मौत का मामलाप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारसतगावां के बासोडीह निवासी केसर प्रसाद यादव की मौत का कुछ हद तक जिम्मेवार स्वास्थ्य विभाग भी है. जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति को बुरी तरह घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था. यहां इलाज कर चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जब घायल के परिजनों ने रिम्स ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की, तो डीजल नहीं होने का बहाना बना कर पल्ला झाड़ लिया गया. परिजनों ने किसी तरह डीजल की व्यवस्था की. इस दौरान केसर यादव तड़पता रहा. जब इसकी सूचना उपायुक्त छवि रंजन को हुई, तो प्रशासनिक दबाव के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डीजल लेने से इनकार कर दिया. इस इकरार और इनकार के बीच मरीज तड़पता रहा और आखिरकार उसकी मौत हो गयी. जब इसकी सूचना शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को मिली, तो वह शनिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंची. अस्पताल प्रबंधन को खूब खरी खोटी सुनायी. स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी कार्य शैली में सुधार लाये, नहीं तो सीधी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने डीएस डॉ बीपी सिन्हा को फटकार लगाते हुए कहा कि मरीज की स्थिति को देखते हुए तुरंत क्यों नहीं एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी. यदि यही स्थिति रही तो सदर अस्पताल में ताला लगवाना पड़ेगा. मौके पर मौजूद सीएस डॉ एसएन तिवारी को भी मंत्री ने कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. पूरे घटनाक्रम के बाद सीएस ने विभागीय लापरवाही स्वीकार की. इस घटना में जो भी जिम्मेवार है, उस पर कार्रवाई करने की बात कही.
लेटेस्ट वीडियो
कार्यशैली सुधारें, अन्यथा कार्रवाई : मंत्री
7 कोडपी 2…डीएस पर नाराजगी व्यक्त करती शिक्षा मंत्री.शिक्षा मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को जम कर फटकार लगायीएंबुलेंस के अभाव में घायल की मौत का मामलाप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारसतगावां के बासोडीह निवासी केसर प्रसाद यादव की मौत का कुछ हद तक जिम्मेवार स्वास्थ्य विभाग भी है. जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति को बुरी तरह घायल अवस्था […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
