Advertisement
सुंदर भविष्य रचने की प्रेरणा देती है झांकी
झुमरीतिलैया : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को अड्डी बंगला स्थित दुर्गा स्थान से आध्यात्मिक झांकी व शोभायात्र निकाली गयी. उदघाटन पूर्व मंत्री सह राजद नेता अन्नपूर्णा देवी ने किया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झांकी व शोभायात्र हमें एक सुंदर भविष्य रचने की प्रेरणा देती है. वहीं समाजसेवी सुरेश जैन ने […]
झुमरीतिलैया : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को अड्डी बंगला स्थित दुर्गा स्थान से आध्यात्मिक झांकी व शोभायात्र निकाली गयी. उदघाटन पूर्व मंत्री सह राजद नेता अन्नपूर्णा देवी ने किया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झांकी व शोभायात्र हमें एक सुंदर भविष्य रचने की प्रेरणा देती है.
वहीं समाजसेवी सुरेश जैन ने कहा कि शोभायात्र द्वारा श्रेष्ठ आचरण बनाने का ज्ञान मनुष्य को मिलता है. उन्होंने कहा कि 80 वर्षो से ब्रrाकुमारियां भारत की तकदीर बदलने में लगी हैं. केंद्र संचालिका ब्रrाकुमारी शीला बहन ने कहा कि भगवान शिव की बारात अब आने ही वाली है. नयी सृष्टि बनाने के लिए प्रजापिता ब्रrा द्वारा शिव परमात्मा ने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की.
शोभायात्र में कलश धारी बहनें शिव संदेश लेकर चल रही थी. वहीं गाड़ी में श्री लक्ष्मी नारायण, राधे कृष्ण व शिव शंकर की चैतन्य झांकी के साथ ईश्वरीय ज्ञान के रहस्यों को स्पष्ट करते चित्र सर्व धर्म का संदेश दे रहे थे. जगह-जगह पर शोभायात्र का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. शोभायात्र दुर्गा स्थान से शुरू होकर सोनापट्टी, गुरुद्वारा रोड, ब्लॉक रोड से पूर्णिमा टॉकिज, राजगढ़िया रोड, झंडा चौक से ओवरब्रिज होते हुए जवाहर टॉकिज, देवी मंडप रोड से पानी टंकी और पुन: ओवरब्रिज से झंडा चौक होते हुए अड्डी बंगला पहुंच कर समाप्त हुई.
उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी से 17 फरवरी तक ब्रह्मकुमारी संस्थान अड्डी बंगला दुर्गा स्थान के बगल में सुख शांति पवित्र जीवन हेतु दिव्य सत्संग कार्यक्रम प्रात: आठ से दस व संध्या चार से छह बजे तक आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement