चंदवारा: तिलैया डैम में अब आप नौका विहार का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं. अब तक यहां नौका विहार तो होता रहा है, पर वोटिंग के लिए लाइफ जैकेट का प्रबंध नहीं होने के कारण कई लोग वोटिंग नहीं करते थे. वहीं कई लोग जान जोखिम में डाल कर वोटिंग का मजा लेते थे. नव वर्ष के आगमन पर यहां जुटने वाली भीड़ को देखते हुए इस परेशानी को अब जिला प्रशासन की पहल पर दूर कर दिया गया है. अब तिलैया डैम में बिना लाइफ जैकेट के वोटिंग की इजाजत नहीं होगी.
बाकायदा इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को वोट मालिकों के बीच 25 लाइफ जैकेट का वितरण किया गया. वितरण के लिए एसडीओ लियाकत अली, बीडीओ सुनीला खलको व सीओ नंद कुमार राम पहुंचे थे. एसडीओ लियाकत अली ने कहा कि वोट मालिक अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लें. बिना लाइफ जैकेट के नौका विहार करने पर कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने वोट मालिक जगदीश यादव, सहदेव मोदी, राजेश वर्णवाल, माघी सिंह, कैलाश यादव आदि को लाइफ जैकेट बांटे.
एक लाइफ जैकेट की कीमत करीब 1500 रुपये है. मौके पर प्रधान सहायक निरंजन प्रसाद, रोजगार सेवक नागेश्वर रजक, राजस्व कर्मचारी आनंद वर्णवाल, विजय सिंह आदि मौजूद थे. तिलैया डैम में आज उमड़ेगी भीड़ इधर, नव वर्ष की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तिलैया डैम सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए शुरू से ही आकर्षण का केंद्र रहा. ऐसे में इस बार भी एक जनवरी को यहां भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.