29कोडपी4इलेक्ट्रॉनिक दुकान जिसमें चोरी की घटना हुई.29कोडपी5चोरों के द्वारा इसी दरवाजे को तोड़ा गया.————-शहर के बीचोंबीच झंडा चौक पर हुई वारदात से सनसनीकोडरमा- शटर तोड़ कर विजय इलेक्ट्रॉनिक्स में घुसे चोर- 100 पीस कीमती मोबाइल, रीचार्ज कूपन व 80 हजार रुपये ले भागेप्रतिनिधि, झुमरीतिलैयाझंडा चौक के निकट विजय इलेक्ट्रॉनिक्स नामक मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ कर नकदी समेत करीब दस लाख रुपये का सामान चुरा लिया. चोरों ने बगल के मोहित इलेक्ट्रॉनिक्स में भी चोरी करने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हुए. सूचना पाकर सोमवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां से ताला तोड़ने के प्रयोग में लाया गया दो लोहे की रॉड बरामद किया. शहर के बीचोबीच चोरी के इस वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल है. दुकानदार राजकुमार ने बताया : उनकी काफी पुरानी है. दुकान से नकदी समेत लगभग दस लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. चोरों ने मुख्य शटर को तोड़ कर दुकान में रखा 100 पीस कीमती मोबाइल, रीचार्ज कूपन व दराज में रखे 80 हजार रुपये चुरा लिये. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, ओवरब्रिज के नीचे पूरी तरह से कचड़ा भरा होने के कारण सड़क के इस पार से उस पार नहीं देखा जा सकता है. इसका लाभ उठाते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
29कोडपी4इलेक्ट्रॉनिक दुकान जिसमें चोरी की घटना हुई.29कोडपी5चोरों के द्वारा इसी दरवाजे को तोड़ा गया.————-शहर के बीचोंबीच झंडा चौक पर हुई वारदात से सनसनीकोडरमा- शटर तोड़ कर विजय इलेक्ट्रॉनिक्स में घुसे चोर- 100 पीस कीमती मोबाइल, रीचार्ज कूपन व 80 हजार रुपये ले भागेप्रतिनिधि, झुमरीतिलैयाझंडा चौक के निकट विजय इलेक्ट्रॉनिक्स नामक मोबाइल दुकान में बीती रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement