19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगा खुशी का इजहार किया

24कोडपी7अबीर गुलाल लगाते झाविमो कार्यकर्ता.———बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से प्र जानकी यादव की जीत पर हर्ष 27 वर्षों के संघर्ष का मिला प्रतिफल प्रतिनिधि, जयनगर बांझेडीह फोरलेन चौक व आस-पास के विस्थापित गांवों में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जश्न का माहौल है. बरकट्ठा से चुनाव जीत कर झाविमो नेता प्रो जानकी यादव के […]

24कोडपी7अबीर गुलाल लगाते झाविमो कार्यकर्ता.———बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से प्र जानकी यादव की जीत पर हर्ष 27 वर्षों के संघर्ष का मिला प्रतिफल प्रतिनिधि, जयनगर बांझेडीह फोरलेन चौक व आस-पास के विस्थापित गांवों में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जश्न का माहौल है. बरकट्ठा से चुनाव जीत कर झाविमो नेता प्रो जानकी यादव के विधायक बनने पर लोगों ने हर्ष जताया. मंगलवार की शाम फोरलेन चौक पर कार्यकर्ताओं ने युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव व युवा नेता दामोदर यादव के नेतृत्व में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. मिठाई भी बांटी. श्री यादव ने इस जीत के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं खास कर बांझेडीह के विस्थापित व प्रभावित गांव के लोगों के प्रति आभार जताया है. श्री यादव ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को 27 वर्षों के संघर्ष का प्रतिफल मिला है. अरुण कुमार यादव ने कहा कि प्रो यादव के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. वहीं बुधवार की सुबह कार्यकर्ताओं ने फोरलेन चौक पर विधायक जानकी यादव के समर्थन में नारे लगाये. उनकी जीत के लिए लोगों के प्रति आभार भी जताया. मौके पर पंस सदस्य अर्जुन चौधरी, कौलेश्वर सिंह, वीरेंद्र यादव, इसलाम अंसारी, सुधीर कुमार, सिकंदर यादव, अवधेश मंडल, चिंतामणि यादव, खूब लाल यादव, अनिल पासवान, गजाधर पांडेय, भुनेश्वर साव, अजय यादव, गुरु सहाय यादव, कन्हाय यादव, संतोष साव, राजन कुमार आदि थे. इधर, महिला नेत्री प्रमीला वर्णवाल, महावीर यादव, सहदेव जायसवाल, सकलदेव सिंह, राजू सिंह, महेंद्र दास आदि ने भी प्रो यादव को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें