ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौतडोमचांच (कोडरमा)- व्यवसायी पवन मोदी की पुत्री थी श्वेता कुमारी – विरोध में कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम फोटो – 17 कोडपी 20इसी शक्तिमान ने बच्ची को चपेट में लियाफोटो – 17 कोडपी 21डोमचांच (कोडरमा) : कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम चार बजे एक ट्रक (डीआइएस 8432) ने 14 साल की बच्ची श्वेता कुमारी को अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना स्टेट बैंक के समीप हुई. व्यवसायी पवन मोदी की पुत्री श्वेता कुमारी सड़क के किनारे से जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. जानकारी के अनुसार, श्वेता को आज ही उसके परिजन इलाज के लिए वेल्लोर ले जानेवाले थे. मांग को लेकर अड़े थे लोग घटना से आक्रोशित लोगों ने कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार, जिप सदस्य रामधन यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. देर शाम तक सड़क जाम हटाया नहीं जा सका था. स्थानीय लोग मुआवजे व ट्रक चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. ट्रक नेपाली मेहता का बताया जाता है.
ट्रक ने बच्ची को कुचला, रोड जाम
ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौतडोमचांच (कोडरमा)- व्यवसायी पवन मोदी की पुत्री थी श्वेता कुमारी – विरोध में कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम फोटो – 17 कोडपी 20इसी शक्तिमान ने बच्ची को चपेट में लियाफोटो – 17 कोडपी 21डोमचांच (कोडरमा) : कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम चार बजे एक ट्रक (डीआइएस 8432) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement