23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभा : डीएसइ

कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में पर्यावरण संवर्द्धन पर नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएसइ जीतेंद्र कुमार सिन्हा ने की. अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का बहुमुखी विकास होगा. वहीं विशिष्ट अतिथि सुरेश जैन ने कहा कि प्रकृति की रक्षा करने […]

कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में पर्यावरण संवर्द्धन पर नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएसइ जीतेंद्र कुमार सिन्हा ने की. अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का बहुमुखी विकास होगा. वहीं विशिष्ट अतिथि सुरेश जैन ने कहा कि प्रकृति की रक्षा करने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए. डीएवी के प्राचार्य सह सहोदय कॉंपलेक्स के कन्वेर ओपी यादव ने इस आयोजन के लिए ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या व विद्यालय परिवार की सरहाना की. ग्रिजली की प्राचार्या डॉ एन दत्ता ने अतिथियों के प्रति आभार जताया. नाट्य प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय व डीएवी स्कूल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका बीके झा व अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से निभायी. मंच संचालन ग्रिजली की प्राइमरी संयोजक रिमझिम मुखर्जी व छात्रा ज्योति प्रिया ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के प्राचार्य पुनीत यादव, सेक्रेड हर्ट के निदेशक प्रमोद सिंह, सैनिक स्कूल के वरीय शिक्षक सीएम पांडेय आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल तिलैया, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेड हर्ट, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय मरकच्चो व जयनगर ने भाग लिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में ग्रिजली के प्रशासक अशरफ खान, संयोजक सुप्रीतम बोस, विजय कुमार सिंह, यमुना प्रसाद सिंह, रवि दत पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें