कोडरमा बाजार:उत्पाद अधीक्षक रामलीला रवानी के नेतृत्व में शुक्रवार को शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को लेकर चलाये गये छापामारी अभियान में अंगरेजी शराब की कई नीब, 18 बीयर की बोतल और 30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही इस मामले में ढोढाकोला निवासी सिद्धांत कुमार और रामवतार साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
छापामारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक कमलनयन सिन्हा व एसआइ ललित सोरेन ने बताया कि सिद्धांत कुमार के पास से 69 नीब व 18 बोतल बीयर अवैध रूप से पाया गया. वही रामावतार साव अपनी मोटरसाइकिल से 30 लीटर अंगरेजी शराब ले जा रहा था. छापामारी के क्रम में दोनो युवकों को गिरफ्तार किया गया.