कोडरमा बाजार : धान अधिप्राप्ति को लेकर डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर डीसी ने सभी पैक्सों में अब तक हुए धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली. धान क्रय और किसानों के निबंधन कार्य की धीमी प्रगति देख डीसी ने नाराजगी व्यक्त व्यक्त करते हुए अविलंब इसमे तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में डीसी ने निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे को जोगीडीह पैक्स और अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की को मसमोहना पैक्स का जांच करने, साथ ही इन दोनों पैक्सों में किसान फसल बीमा, बीज वितरण एवं धान अधिप्राप्ति को लेकर किये गये कार्यों की पूरी जानकारी लेने आदि का निर्देश दिया. इसके अलावे डीसी ने अंचलों के सीओ को धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों का निबंधन करवाने, पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों को समय समय पर एसएमएस कर जानकारी देने आदि का निर्देश दिया.
इसके पूर्व जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 60 हजार क्विंटल है, जिसे प्राप्त करने के लिए पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की, डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, डीसीओ चंद्रजीत खलखो के अलावे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, अंचलों के सीओ, पैक्स अध्यक्ष आदि मौजूद थे.