21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पक्ष ने सराहा, तो विपक्ष ने नकारा

जयनगर : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट पर सत्ताधारी भाजपा व विपक्षी दलों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सत्ता पक्ष ने बजट को सराहा है, तो विपक्ष ने नकारा है. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बरकट्टा के पूर्व विधायक जानकी यादव ने कहा कि इस बजट में अनुसूचित जाति, […]

जयनगर : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट पर सत्ताधारी भाजपा व विपक्षी दलों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सत्ता पक्ष ने बजट को सराहा है, तो विपक्ष ने नकारा है. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बरकट्टा के पूर्व विधायक जानकी यादव ने कहा कि इस बजट में अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 53 हजार करोड़ का प्रावधान है.

वहीं रांची में आइकोनिक ट्राइबल म्यूजियम बनाने की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि बड़ी घोषणाओं के बजाय केंद्र सरकार ने क्रियान्वयन पर जोर दिया है. हर क्षेत्र में मध्यम वर्ग को आयकर में छूट दी गयी है. इस बजट में किसानों और ग्रामीणों पर केंद्र सरकार का फोक्स है.

झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों का ख्याल नहीं रखा गया है, बल्कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास है. वहीं रेलवे को निजीकरण की ओर ले जाने की साजिश है. यह बजट आम जनों के हित में नहीं है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआइसी को निजी हाथों में बेचने की तैयारी इस बजट में की गयी है.

भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि यह बजट झूठ का पिटारा है. इससे आम लोगों का भला नहीं होने वाला है. कारपोरेट घरानों को मदद करने का प्रयास किया गया है, जबकि गरीब, किसान, मजदूर व बेरोजगार पर ध्यान नहीं दिया गया. बल्कि रेलवे के निजीकरण से काम कर रहे लोगों को बेरोजगार करने का प्रयास किया जा रहा है.

महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव अर्चना कुमारी ने कहा कि यह बजट जन आकांक्षाओं के विरुद्ध है. जनता को सरकार ने एक बार फिर से ठगने का काम किया है. इस बजट ने देश के बेरोजगारों व मध्यमवर्गीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को उम्मीद थी कि इस बजट में देश के लिए एक मजबूत नींव रखी जायेगी. मगर पिछले बजट की तरह इस बजट में भी जनता को धोखा दिया गया.

सतडीहा के पंसस सुरेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर समाज के हर तबके का बजट में ध्यान रखा है. यह बजट देशहित में महत्वपूर्ण है इससे देश की जनता को लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें