झुमरीतिलैया : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन व कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट कोडरमा में तीन से सात फरवरी तक खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में गोड्डा, सिमडेगा, पाकुड़, दुमका व कोडरमा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. इन खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो राज्य […]
झुमरीतिलैया : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन व कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट टूर्नामेंट कोडरमा में तीन से सात फरवरी तक खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में गोड्डा, सिमडेगा, पाकुड़, दुमका व कोडरमा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. इन खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो राज्य की ओर से खेल चुके हैं.
इनके बेहतर खेल को यहां के दर्शकों को देखने का मौका मिलेगा. विभिन्न टीमों के बीच मैच सीएच हाइ स्कूल मैदान व झूमर मैदान गुमो में आयोजित होगा. पहला मैच तीन फरवरी को सिमडेगा व दुमका के बीच, जबकि दूसरा मैच गोड्डा व पाकुड़ के बीच होगा.
वहीं चार फरवरी को सिमडेगा व कोडरमा तथा गोड्डा व दुमका के बीच मैच होगा. पांच फरवरी को कोडरमा व गोड्डा, दुमका व पाकुड़, छह को कोडरमा व पाकुड़ तथा सिमडेगा व गोड्डा, सात को कोडरमा व दुमका तथा सिमडेगा व पाकुड़ के बीच मैच होगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जेएससीए द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर, अंपायर व स्कोरर दो फरवरी को कोडरमा आयेंगे. टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उक्त जानकारी एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह ने दी.