जयनगर : प्रखंड के सिंगारडीह निवासी केदार शर्मा 50 वर्ष का मंगलवार शाम तालाब में डूबने से मौत हो गयी. केदार गांव के ही प्रभु शर्मा की मौत के बाद अंतिम संस्कार की क्रिया में शामिल होने तालाब गये थे. यहां स्नान के दौरान वे तालाब डूब गये थे, जिससे उनकी मौत हो गयी. देर रात शव की खोजबीन का प्रयास किया गया, पर सफलता नहीं मिली.
बुधवार सुबह शव को तालाब से निकाला जा सका. सूचना मिलने पर विधायक अमित कुमार यादव गांव पहुंचे व मृतक के पुत्र अरविंद शर्मा व अन्य को सांत्वना दी. इस अवसर पर ललित शर्मा, सुखदेव यादव, चंदन किशोर पांडेय, सुनील यादव, विकास राणा, बुलाकी यादव, प्रभु यादव, सुधीर कुमार, मनोज सिंह, मनोज साव, मुन्ना यादव, अमित सिंह, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे.