जयनगर : प्रखंड के तिलोकरी सहित अन्य गांवों में इन दिनों अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है. तिलोकरी फाटक से लेकर बराकर नदी तक दर्जनों अवैध महुआ शराब की दुकानें हैं.
चाट-कौड़ी के नाम पर सरेआम शराब की बिक्री हो रही है. उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई में शिथिलता बरते जाने के कारण इस धंधे से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. शाम ढलते ही यहां का माहौल खराब हो जाता है. दिन भर मेहनत मजदूरी करने वाले लोग अपनी कमाई को नशे में उड़ा रहे हैं.
कई बार इस इलाके में शराबबंदी अभियान भी चला, मगर लंबे समय तक इसका असर नहीं रहा. इसके अलावे प्रखंड के गोहाल, सतडीहा, परसाबाद, लतवेधवा, महेशमराय, पपरांमो, हिरोडीह, चुटियारो, अलगडीहा व केटीपीएस फोरलेन चौक की झुग्गी-झोपड़ियों सहित दर्जनों गांवों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है.