19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में महुआ शराब की बिक्री जोरों पर

जयनगर : प्रखंड के तिलोकरी सहित अन्य गांवों में इन दिनों अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है. तिलोकरी फाटक से लेकर बराकर नदी तक दर्जनों अवैध महुआ शराब की दुकानें हैं. चाट-कौड़ी के नाम पर सरेआम शराब की बिक्री हो रही है. उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई में शिथिलता बरते जाने के कारण इस […]

जयनगर : प्रखंड के तिलोकरी सहित अन्य गांवों में इन दिनों अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है. तिलोकरी फाटक से लेकर बराकर नदी तक दर्जनों अवैध महुआ शराब की दुकानें हैं.

चाट-कौड़ी के नाम पर सरेआम शराब की बिक्री हो रही है. उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई में शिथिलता बरते जाने के कारण इस धंधे से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. शाम ढलते ही यहां का माहौल खराब हो जाता है. दिन भर मेहनत मजदूरी करने वाले लोग अपनी कमाई को नशे में उड़ा रहे हैं.

कई बार इस इलाके में शराबबंदी अभियान भी चला, मगर लंबे समय तक इसका असर नहीं रहा. इसके अलावे प्रखंड के गोहाल, सतडीहा, परसाबाद, लतवेधवा, महेशमराय, पपरांमो, हिरोडीह, चुटियारो, अलगडीहा व केटीपीएस फोरलेन चौक की झुग्गी-झोपड़ियों सहित दर्जनों गांवों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है.

वाहन पेड़ से टकराया : कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी होली फैमिली अस्पताल के समीप एक वाहन रांची से पटना जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें