22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के जश्न में डूबा रहा जयनगर

चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों ने की मस्ती युवाओं में दिखा सेल्फी का क्रेज जयनगर : नववर्ष 2020 को लेकर नये उमंग व उत्साह के साथ लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रखंड के कटिया, तिलोकरी, लोहाडंडा, जयनगर, कंद्रपडीह, सियारी नदी हिरोडीह, अक्तो नदी, केशो नदी, हरहारो नदी तट पर ग्रामीण क्षेत्र […]

चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों ने की मस्ती

युवाओं में दिखा सेल्फी का क्रेज
जयनगर : नववर्ष 2020 को लेकर नये उमंग व उत्साह के साथ लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रखंड के कटिया, तिलोकरी, लोहाडंडा, जयनगर, कंद्रपडीह, सियारी नदी हिरोडीह, अक्तो नदी, केशो नदी, हरहारो नदी तट पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पिकनिक मनायी. नववर्ष को लेकर मटन, चिकन व शराब की जम कर बिक्री हुई. इन दिनों में सर्द मौसम के बावजूद खरीदारों की लाइन लगी रही. पिकनिक का उत्साह युवाओं के अलावे वृद्धा व बच्चों में भी देखा गया.
नववर्ष के शांतिपूर्ण समापन पर विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी यादव, प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य पवन सिंह, मुनिया देवी, मुखिया अर्चना कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मो.शहजाद आलम, पूर्व मुखिया गणपत यादव, मुखिया हिंद किशोर राम, लाखपत यादव, समाजसेवी संतोष् कसेरा, पंसस प्रतिनिधि सुरेंद्र भाई मोदी, सुधीर सिंह, मुखिया अंजु देवी, थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेमराज खलको, मुखिया लक्ष्मण यादव, भीम कुमार यादव, देवकी देवी, अजमेरी खातून, मुखिया प्रतिनिधि चुरन खान, भाजपा नेता बीरेंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष चंद्र यादव, पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव, शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल, रामदेव प्रसाद यादव, प्रो दशरथ राणा, अरुण यादव, मो सतार, मो मुश्ताक, कन्हाय चंद्र यादव, रामकृष्ण यादव, अर्जुन चौधरी, हिरामन मिस्त्री, बासुदेव यादव, विजय यादव, निलकंठ वर्णवाल, ब्रहमदेव यादव, झाविमो नेता उमेश यादव, अरूण यादव, विधायक समर्थक बुलाकी यादव, ललित शर्मा, सुखदेव यादव, सुभाष यादव, विक्की राणा, चंदन किशोर पांडेय, राजू साव, संजय साव, सुनील यादव, अजय सिंह आदि ने लोगों को बधाई दी है.
डोमचांच. लोगों ने नववर्ष का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया. प्रमुख पिकनिक स्पॉट परतांगो, फुटलहिया, बेलाटांड़ आदि में लोगों ने डीजे की धुन में नववर्ष मनाया. एक जनवरी को मटन 600 रुपये, मुर्गा 150 रुपया व ताजा मछली 200 रुपया प्रति किलो की दर से बिकी. शराब की भी जम कर बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें