कोडरमा : व्यवहार न्यायालय कोडरमा परिसर स्थित जिला न्याय सदन सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही न्यायालय कर्मियों को झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा नयी तकनीक के आधार पर दक्षतापूर्ण तरीके से कार्य करने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से करें न्यायालय कर्मी
कोडरमा : व्यवहार न्यायालय कोडरमा परिसर स्थित जिला न्याय सदन सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही न्यायालय कर्मियों को झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा नयी तकनीक के आधार पर दक्षतापूर्ण तरीके से कार्य करने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का […]
मौके मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विपिन बिहारी ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा के लिए अधिकारों व कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तृत व्याख्या की.
उन्होंने न्यायालय कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा करने की नसीहत दी. प्रधान जिला जज ने बेहतर कार्य करने के तरीकों से न्यायालयकर्मियों को रू-ब-रू कराया. प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह ने न्यायालयों का कार्य सफलतापूर्वक एवं दक्ष तरीके से करने के कई टिप्स दिये.
इस अवसर पर जिला जज प्रथम रमाशंकर सिंह, जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह, जिला जज तृतीय तरुण कुमार, जिला जज चतुर्थ विश्वनाथ शुक्ला, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शेखर कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्राधिकार सचिव मो. उमर, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, मुंसिफ मिस पूजा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमलेश बेहरा, लीडिया फ्रांसिस्का केरकेट्टा, इला कांडपाल सहित सभी न्यायालयकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement