झुमरीतिलैया : इएलसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नूतन सिन्हा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें नौवीं व दसवीं की सभी छात्राओं ने भाग लिया.
रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर सभी पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर झंडा चौक होते हुए विद्यालय लौटी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा, अभय कुमार दास के अलावे रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं रीना सिंह, कृष्णा कुमारी, कुमार शशि भूषण सिंह, मनीषा, रुकसाना खातून, शिल्पा बरहपुरिया, प्रतिभा शर्मा, कुमारी निभा, राजेश कुमार, निधि कुमारी, बीएड प्रशिक्षु आदि शामिल थे.