Advertisement
अवैध संबंध के शक में गर्भवती पत्नी समेत घर के चार लोगों की हत्या
कोडरमा : अवैध संबंध के शक में गांगो दास (30) ने मंगलवार रात अपनी मां, गर्भवती पत्नी, पुत्र, पुत्री और भतीजी की हत्या कर दी. वहीं एक अन्य भतीजी गंभीर रूप से घायल है, जिसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. घटना कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना स्थित हरिजन टोला की है. […]
कोडरमा : अवैध संबंध के शक में गांगो दास (30) ने मंगलवार रात अपनी मां, गर्भवती पत्नी, पुत्र, पुत्री और भतीजी की हत्या कर दी. वहीं एक अन्य भतीजी गंभीर रूप से घायल है, जिसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. घटना कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना स्थित हरिजन टोला की है. पुलिस ने आरोपी गांगो दास (पिता स्व. छोटन दास) को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त धारदार पहसुल और रॉड बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर बने अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. रात करीब एक बजे गांगो दास अचानक उठा और एक कमरे में दो बच्चों के साथ सो रही पत्नी शीला देवी पर धारदार पहसुल से वार करना शुरू कर दिया. हमले से लहूलुहान शीला की चीख सुन कर बगल के कमरे में सो रही आरोपी की मां शांति देवी और भतीजी दीपिका व चांदनी उठ गयीं. तब तक आरोपी ने पत्नी को मार दिया था. बीच-बचाव के क्रम में आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी.
इसके बाद एक-एक कर बच्चों को भी उसी हथियार से काट दिया. आरोपी ने अपनी भतीजियों पर भी हमला किया, जिसमें दीपिका की मौत हो गयी. चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे व लथपथ पड़ी महिलाओं, बच्चियों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा, जबकि दो मासूम बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी थी. घटना की जानकारी पर बुधवार को एसपी डाॅ एम तमिल वाणन व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व विस्तृत जानकारी ली.
हत्या करने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया : परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. घटना की सूचना पर रात करीब तीन बजे पुलिस पहुंच गयी थी, पर आरोपी को बाहर निकालने में पसीने छूट गये. पुलिस सुबह होने तक पूरे घर को घेरे रही. ग्रामीण व पुलिस जब आरोपी को बाहर निकलने की बात करते, तो वह अपने पास हथियार होने का हवाला देकर मारने की धमकी देता.
काफी समझाने के बाद वह पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगा. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी श्यामलाल यादव ने जब उसे समझाया, तो उसने हथियार कमरे के ऊपरी हिस्से में फेंक दरवाजा खोला. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी ने शंकर नाम के युवक से संबंध बनाया था. वह अक्सर चोपनाडीह जाती थी. साथ में मां लेकर जाती थी. कोई उसे तवज्जो नहीं देता था. बच्चों को इसलिए मारा क्योंकि वह मानता है कि बच्चे उसके थे ही नहीं. आरोपी के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से उसने कुछ नहीं खाया था. हालांकि, पुलिस उसके इस बयान पर विश्वास नहीं कर रही है और विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement