जयनगर : भाकपा जिला परिषद की बैठक हीरोडीह स्थित रामेश्वर चौधरी के मकान पर दुर्गा राय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सीपीआइ के मजदूर नेता सह पूर्व सांसद गुरुदास दास गुप्ता के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर राज्य परिषद सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि हिरोडीह रेलवे स्टेशन के निकट झुग्गी-झोपड़ी व गुमटी में गुजर-बसर करने वाले लोगों को उजाड़ना घोर निंदनीय है.
चुनाव के बाद इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जायेगा. जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में चल रहे विकास कार्यों में गड़बड़ी हो रही है. इसकी जांच जरूरी है. इस अवसर पर पुरुषोत्तम यादव, उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, काली सिंह, सुदामा यादव, अंचल मंत्री अर्जुन यादव, अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे, पूर्व अंचल मंत्री शमीम खान, ब्रह्मदेव राणा, रामेश्वर चौधरी, महेश प्रसाद सिंह, किशोर चौधरी, कामेश्वर राणा, गीता देवी, रंजीत भारती, उदय भारती, गोविंद रजवार, कामेश्वर पंडित, सिकंदर कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन काली सिंह ने किया.