कोडरमा बाजार : समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में वाणिज्य कर उपायुक्त दिलीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव में खड़े होनेवाले प्रत्याशियों को नामांकन के समय नामांकन प्रपत्र के अलावे लगने वाले अन्य कागजातों की जानकारी दी गयी.
कहा गया कि शपथपत्र फॉर्म में एक भी कॉलम खाली नहीं छोड़े. जो कॉलम प्रत्याशी के लिए उपर्युक्त नहीं हो, उसमें नॉट अवेलेबल अथवा नील लिखना अनिवार्य है. वाणिज्य कर उपायुक्त ने कहा कि नामांकन के समय शपथ पत्र में एक भी कॉलम खाली छोड़ दिये जाने की स्थिति में नामांकन प्रपत्र मान्य नहीं होगा.
जिम्मेदारियों की जानकारी दी गयी : विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए वाणिज्य कर उपायुक्त दिलीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक अन्य बैठक आयोजित कर सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लेखादल और विविटी टीम को उनके कर्तव्य और दायित्व की जानकारी दी गयी. टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मियों को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने में गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने ,किसी किस्म की लापरवाही नहीं करने आदि का निर्देश दिया.
वोट देना आपका मौलिक अधिकार है, इसे व्यर्थ न जाने दें : विधानसभा चुनाव में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वोटिंग करवाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जिले के विभिन्न गांव, मुहल्लों, मतदान केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों आदि क्षेत्रों में विभिन्न टीमों के द्वारा इवीएम/वीवीपैट से संबंधित जानकारी देते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.