झुमरीतिलैया : शहर के विभिन्न इलाकों में काली पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. यहां प्रतिमाओं की स्थापना होगी. दीपावली के दीन देर रात्रि को मां काली की पूजा पूरे परंपरा के साथ की जायेगी. कोडरमा स्टेशन के पास स्थित काली मंदिर, सामंतों काली मंदिर, अड्डी बंगला स्थित काली मंदिर के अलावा राजगढ़िया क्वार्टर, तिलैया बस्ती, देवी मंडप रोड आदि जगहों पर पंडाल निर्माण कर मां काली पूजा की होगी. वहीं शहर के कई इलाकों में मां लक्ष्मी की भी पूजा होगी.
शहर के हटिया रोड, खुदरा पट्टी, अशोक होटल के पीछे सहित कई जगहों पर मां की पूजा की तैयारी है. इसको लेकर भव्य पंडाल का निर्माण पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है. वहीं पूजा को लेकर कई कार्यक्रम भी समिति द्वारा आयोजत होगा. हटिया रोड में सार्वजनिक महालक्ष्मी व महाकाली पूजा समिति के उपाध्यक्ष सुनील सोनकर ने बताया कि यहां 28 अक्तूबर की रात कलकत्ता के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन होगा. साथ ही भक्तों के लिए महाभोग का भी आयोजन होगा. यहां पंडाल का कार्य गणपति डेकोरेटर्स ओर लाईटिंग का कार्य बबली लाइट एंड साउंड के द्वारा किया जा रहा है.