21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता…

पूजा पंडाल व लाइटिंग आकर्षण का केंद्र, पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय झुमरीतिलैया : या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। के जयघोष के साथ शनिवार को नवरात्र के सातवें दिन आदि शक्ति मां भवानी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा हुई. इसके साथ ही जिले के लगभग सभी पूजा पंडालों […]

पूजा पंडाल व लाइटिंग आकर्षण का केंद्र, पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय

झुमरीतिलैया : या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। के जयघोष के साथ शनिवार को नवरात्र के सातवें दिन आदि शक्ति मां भवानी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा हुई. इसके साथ ही जिले के लगभग सभी पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये. पंडालों के पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडाल में उमड़ने लगी है. चारों ओर इन दिनों दुर्गोत्सव की धूम है.

पूजा पंडालों में बजने वाले माता रानी के धार्मिक गीतों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. दुर्गोत्सव में माता रानी का दर्शन कर भक्त स्वयं को धन्य मान रहे हैं. पूजा पंडालों में हो रहे वैदिक मंत्र उच्चारण से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. पूजा-अर्चना के दौरान पूजा पंडालों में बजने वाले ढाक की आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा शहर की सड़कों पर लगाये गये लाउडस्पीकर में मां के जयकारों व मंत्र उच्चारण से पूरा शहर गूंज रहा है.

विभिन्न समितियों द्वारा बनाये गये आकर्षक पंडाल व लाइटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इधर, दुर्गोत्सव को लेकर बाजार में भी रौनक बढ़ गयी है. शहर में आसपास से खरीदारी के लिए लोग आ रहे हैं, पर यहां पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण रुक रुक कर लगातार जाम लग रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिख रही है. खासकर झंडा चौक से लेकर पूर्णिमा टॉकिज तक व ओवरब्रिज से लेकर पुराना बस स्टैंड तक अक्सर जाम लग रहा है.

ताराटांड़ में सांसद ने किया पंडाल का उद्घाटन : इधर, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ताराटांड़ पूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को मुख्य रूप से मौजूद सांसद अन्नपूर्णा देवी, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व पार्षद रीता लोहानी ने संयुक्त रूप से किया. इसके उपरांत अतिथियों ने माता समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का अनावरण किया.

मौके पर अतिथियों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर पूजा समिति के संरक्षक उदय सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, राजय कुमार वर्मा, ज्ञान प्रकाश आर्या, ध्रुव देव झा, नवीन आर्या, राजेश कुमार, अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, सचिव विनय लोहानी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रकाश आर्या, उप कोषाध्यक्ष रंधीर कुमार कपसीमे, अनिल कुमार भदानी, उप सचिव राजू साव, पंजक तर्वे, मेला मंत्री राजेश भदानी, सदस्य हिमांशु आर्या, शुभांकर आर्या, अजित सेठ, विजय कुमार वर्मा, रंजीत सेठ, मुरारी प्रसाद, सहदेव प्रसाद वर्मा, आशीष कपसीमे, कमल भोजगड़िया, हिमांशु शर्मा, नवीन तर्वे, भोली भोजगड़िया के अलावा अंजना भदानी, नूतन आर्या, सीमा आर्या, लता वर्मा, आरती आर्या, संगीता आर्या, चंचला आर्या, सैलजा आर्या, समीक्षा आर्या, रश्मि भदानी, अनिता तर्वे, स्नेह लता कपसीमे आदि मौजूद थे. यहां इस वर्ष समिति का 41वां वार्षिक उत्सव है.

ऐसे में समिति द्वारा गणपति डेकोरेटर्स के द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को इंडिया गेट का प्रारूप दिख रहा है. वहीं यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को समिति द्वारा प्लास्टिक का उपयोग न करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं मंडप परिसर में लगा जय जवान जय विज्ञान, चंद्रयान टू का फ्लैक्स व टैंक का प्रारूप भी श्रद्धालुओं को विशेष आकर्षित कर रहा है.

लाइटिंग बना आकर्षण : इधर, गौरी शंकर मोहल्ला में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाये गये पूजा पंडाल को बंगाल के देवी मंदिर का प्रारूप दिया गया है. समिति द्वारा पूजा को लेकर पूरे इलाके को लाइट से सजाया गया है. माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हो रहा है. सुबह शाम को होने वाली आरती श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी है.

वहीं सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति बेलाटांड़ का भी पंडाल काफी आकर्षक है. यहां स्थापित माता की प्रतिमा श्रद्धालुओं को भाव विहोर कर रही है. यहां दुर्गोत्सव को लेकर किया गया लाइटिंग का कार्य मंडप परिसर में चार चांद लगा रहा है.

आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा आज : मां भवानी के आठवें स्वरूप मां महागौरी की उपासना रविवार को जिलेभर में होगी. मां की उपासना को लेकर पूरे जिले भर के पूजा पंडालों व अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें