झुमरीतिलैया : इसीआर के यू गुझंडी शाखा द्वारा बिजली विभाग के सीनियर टेक्नीशियन वीके सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. वहीं एआइआरएफ के आह्वान पर रेलवे के निजीकरण के खिलाफ यूनियन द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया.
गुझंडी कोडरमा शाखा के तत्वावधान में कोडरमा स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व कजन डी कोडरमा के शाखा सचिव बीबी सिंह ने किया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, युवा शाखा के धर्मवीर कुमार, कृपा शंकर, बिजली विभाग के विजय, युवा शाखा के हितेश चौहान, जय जय राम, नीरज, मुकेश, अर्पण, प्रदीप कुमार, आलोक रंजन, अभय कुमार आदि मौजूद थे.