नगर पर्षद क्षेत्र में पेयजल की घोर समस्या
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र के कई ऐसा इलाके हैं, जहां आज भी लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. जबकि इस शहर में चार जलमीनार हैं. फिर भी कुछ इलाकों के लोग प्यासे हैं. यहां अहले सुबह से ही लोगों की पानी लेने के लिए कतार लग जाती है.
कई जगहों पर रात में ही बर्तन रख कर नंबर लगाना पड़ता है. कुछ एेसा हाल है वार्ड नंबर 17 भादोडीह का. यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे है. मंगलवार को मुहल्ले के महिला व पुरुषों ने बाल्टी व डेगची लेकर प्रदर्शन करते हुए नगर पर्षद के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर लोगों ने बताया कि पिछले तीन माह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.
स्थानीय निवासी सोनू ने बताया कि इस मुहल्ले में दर्जनों घर है और हर व्यक्ति पानी के संकट से जूझ रहा है. नगर पर्षद में कई बार शिकायत करने के बावजूद इस ओर कोई देखने नहीं आया. स्थिति यहीं रही, तो किसी दूसरे जगह जाकर बसना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि पानी का पाइप सही ढंग से नहीं बिछाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
लोगों ने जलसंकट के निदान के लिए बोरिंग करानी चाही, जिसमें पैसे तो बर्बाद हुए ही, बोरिंग भी फेल हो गये. प्रदर्शन करने वालों में अख्तरी खातून, अजमेरी खातून, निशा खातून, निशा परवीन, सोनी खातून, मुन्नी खातून, अनवरी खातून, रेहाना खातून, सुरेंद्र शर्मा उर्फ खोखन, सोनू खान, मुख्तार आलम, गुड्डू, जालो कुरेशी समेत कई महिला-पुरुष शामिल थे.