कोडरमा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को अपना 70वां स्थापना दिवस जेजे कॉलेज परिसर में मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश से प्रवास के रूप में आये अभाविप के विश्वविद्यालय सह संयोजक सुमित लहरी, परिषद के पूर्व जिला संयोजक शंकर साव व रितेश माधव उपस्थित थे. सबसे पहले सभी अतिथियों ने मिल कर झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शंकर साव ने परिषद गीत गाया.
मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया. शालिनी गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का नारा है ज्ञान, शील और एकता. आज विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े सवालों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है. संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद सुमित लहरी ने कहा कि अभाविप समाज में एक अलग पहचान रखती है.
अभाविप एक ऐसा छात्र संगठन है, जो सभी के हित के लिए कार्य करता है. संचालन सन्नी गुप्ता ने किया. मौके पर अरुण भारती, वीरेंद्र यादव, कृष्णा राणा, सूरज गिरि, प्रिंस कुमार, चंदन पासवान, संदीप कुमार, प्रकाश कुमार, अंकित कुमार, यशवंत कुमार, राजा कुमार, विकास यादव, संजय राम, मनी कुमार, केदार कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार उपस्थित थे.