कोडरमा : सिविल सर्जन सभागार में टीबी व कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से समेकित टीबी व कुष्ठ खोज अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एबी प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ अजय कुमार सेठ, डॉ भारती सिन्हा, डॉ शालिनी टोप्पो, डॉ राजीवकांत पांडेय, डीपीसी, डीडीएम मौजूद थे.
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह ने किया. सिविल सर्जन डॉ पार्वती ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पूरे जिला में कुल 602 खोजी दल लगाया गया है. खोजी दल के रूप में तैनात प्रत्येक दल में दो वालंटियर है, इसमें एक सहिया और दूसरा पुरुष स्वैच्छिक कार्यकर्ता शामिल है.
वालंटियर घर-घर जाकर रोगियों की पहचान करेंगे. पांच खोजी दल के लिए एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. खोजी दल की महिलाएं घर-घर जाकर घर की महिलाओं से टीबी व कुष्ठ रोग के लक्षण की जांच करते हुए भौतिक सत्यापन करेंगे. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एबी प्रसाद ने बताया गया कि कुष्ठ रोग के प्रति जो लोगों में भ्रांतियां फैली है कि कुष्ठ छुआ-छूत बीमारी है, यह अवधारणा बिल्कुल गलत है.
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे जिले में टीबी बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रखंड स्तर के माइक्रो लेवल पर कार्य किया जा रहा है. उनके द्वारा बताया गया कि यदि कोई टीबी मरीज मिलता है तो इलाज होने तक रोगी को प्रत्येक माह पांच सौ रुपये पोषण सहायता के रूप में दी जायेगी, जिससे वे अच्छे खान-पान से जल्द स्वस्थ हो सके.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय सेठ द्वारा बताया गया कि जन समूह में बहुत सारे मरीज है बीमारी को छुपाते है, जिससे मरीज के इलाज में देरी होती है वैसे मरीज को चिह्नित कर इलाज करवाने की जरूरत है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती सिन्हा ने बताया कि आजकल इस बीमारी से बच्चे भी ग्रसित हो रहे हैं, जिसके कारण बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पाता है. डीपीएम समरेश सिंह ने टीबी व कुष्ठ रोगियों के लिए उपलब्ध जांच व उपचार की विधि पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सहिया, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, स्वास्थ्यकर्मी संजय वर्मा, प्रकाश रवि, दिपेश कुमार, अखिलेश कुमार, अविनाश आनंद, पॉल एक्का, जमाल अख्तर, शंभु कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे.
झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीबी व कुष्ठ रोगी खोज अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान 14 जुलाई तक चलाया जायेगा. सहिया द्वारा घर-घर जाकर टीबी व कुष्ठ के नये रोगी की खोज की जायेगी. साथ ही उन्हें उचित ईलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया जायेगा.
जिन मरीजों ने कुछ महीनों तक दवा का सेवन करके छोड़ दिया है, उन्हें भी फिर से इलाज के लिए रेफर किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, जय नारायण मिस्त्री प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, रंजीता तर्वे बीडीएम, प्रियंका कुमारी, रूपेश कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार, रंजय कुमार सिंह, सलाउद्दीन, शैलेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.