28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते बीडीओ

जयनगर : भाकपा अंचल कमेटी जयनगर की बैठक मंगलवार को सांस्कृतिक भवन में शमीम खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत कार्यक्रमों की कार्य रिपोर्ट अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने पेश की. भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जयनगर बीडीओ जिले के कार्य के कारण अक्सर प्रखंड मुख्यालय […]

जयनगर : भाकपा अंचल कमेटी जयनगर की बैठक मंगलवार को सांस्कृतिक भवन में शमीम खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत कार्यक्रमों की कार्य रिपोर्ट अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने पेश की. भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जयनगर बीडीओ जिले के कार्य के कारण अक्सर प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते है. ऐसे में आमलोगों को परेशानी होती है.

भाकपा अंचल कमेटी मांग करती है कि बीडीओ सप्ताह में सात दिन प्रखंड मुख्यालय में सेवा दें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष खरीफ फसल का उत्पादन नहीं होनेवाला है, पूरा जून पार हो गया, लेकिन वर्षा नहीं हो सकी है. इससे किसानों में मायूसी है. झारखंड सरकार को किसानों के लिए चिंता करने की जरूरत है. जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जिले में पानी का संकट है. 70 प्रतिशत चापाकल खराब पड़े है. जल एवं स्वच्छता विभाग के पास मरम्मत का फंड नहीं है.

झारखंड सरकार खराब चापाकल की मरम्मत के लिए गंभीर नहीं है. जिले में एनजीटी की रोक के बावजूद सैकड़ों ट्रैक्टर विभिन्न नदियों से अंचल अधिकारी व थाना प्रभारियों की मिलीभगत से बालू का उठाव कर रहे है. जिला प्रशासन इस विषय पर मूकदर्शक बना हुआ है. अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि जयनगर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लूट है. जिस लाभुक को पक्का मकान व संपन्न है. उसी को आवास मिल रहा है. गरीब परिवार को आवास नहीं मिल रहा है.

काली सिंह ने कहा कि विगत वर्ष धान फसल की बीमा कराया गया था, लेकिन एक भी किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिला है. बीमा कंपनी ने सरकार से प्रीमियम लेकर अपना लाभ कमाया. बैठक में 10 जुलाई तक सदस्यता नवीकरण व भर्ती लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर शमीम खान, कामेश्वर पंडित, काली सिंह, नंदलाल पंडित, महेंद्र रजक, जागेश्वर यादव, सहदेव यादव, सुरेश साहू, महेश यादव, मुनिया खातून मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सलीम खान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें