कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक हुई. बैठक में जिले के अल्ट्रासाउंड संचालक और रेडियोलॉजिस्ट मौजूद थे. बैठक के दौरान पिछले दिनों अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों पर की गयी कार्रवाई के संबंध में डीसी ने विस्तृत जानकारी देते हुए अल्ट्रासाउंड संचालकों और चिकित्सकों को गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करने से पूर्व फॉर्म एफ भरने का निर्देश दिया.
Advertisement
गर्भवती का अल्ट्रासाउंड के पूर्व भरें फॉर्म-एफ
कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक हुई. बैठक में जिले के अल्ट्रासाउंड संचालक और रेडियोलॉजिस्ट मौजूद थे. बैठक के दौरान पिछले दिनों अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों पर की गयी कार्रवाई के संबंध में डीसी ने विस्तृत जानकारी देते हुए अल्ट्रासाउंड संचालकों और चिकित्सकों को गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करने से […]
उन्होंने कहा कि भविष्य में की जानेवाली अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की जांच /निरीक्षण में जिले में कार्यरत किसी रेडियोलॉजिस्ट को भी शामिल किया जायेगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में डॉ मनोज भदानी ने कहा कि टीम द्वारा जांच /निरीक्षण के दौरान यह भी देखा जाना चाहिए कि जिस डॉक्टर के नाम पर क्लिनिक निबंधित है, उनके द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जाता है या नहीं. कहीं डॉक्टर के स्थान पर असिस्टेंट द्वारा तो अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा रहा है.
इस पर डीसी ने कहा कि जो संस्थान, जिस डॉक्टर के नाम पर निबंधित है, वे उस संस्थान में होने वाली गड़बड़ी के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे. बैठक में डीसी ने कहा कि आने वाले समय में पीसीपीएनडीटी संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. राज्य से परामर्शी को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में राहत अल्ट्रासाउंड और सहारा अल्ट्रासाउंड से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी के अलावे जिले के कई अल्ट्रासाउंड संचालक, रेडियोलॉजिस्ट समेत विभागीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement