जयनगर : थाना क्षेत्र के हिरोडीह-जयनगर मुख्य मार्ग कटहाडीह में शुक्रवार की सुबह सड़क पार कर रही एक तीन वर्षीय बच्ची स्कॉर्पियों (बीआर0वन-पीई-6690) की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त स्कॉर्पियों कटहाडीह में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहा था.
इसी क्रम में कटहाडीह के पास कासिम खान की तीन वर्षीय पुत्री लाइवा वाहन की चपेट में आकर घायल हो गयी. परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए बाहर ले गये. दुर्घटना के बाद चालक बीच सड़क पर वाहन छोड़ कर भाग निकला, जिससे आवागमन बाधित हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने वाहन को सड़क के किनारे किया.