मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर गांव से अपने घर से लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार को हजारीबाग रोड (सरिया) रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के जीजा गिरिडीह जिला के बिरनी थाना अंतर्गत बंगराकला गांव निवासी राजू कुमार दास को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि नाबालिग के गायब होने के बाद उसके पिता ने आठ जून को थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने अपने घर के बगल के ही अजीत पंडित (पिता एतवारी पंडित) पर अपहरण करने की शंका जतायी थी. जांच के दौरान पाया गया की नाबालिग का अपने जीजा के साथ घंटों तक फोन पर बात होती थी.
उसी को आधार बना कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की. जांच में ये सामने आया की जिस दिन नाबालिग गायब हुई थी उस दिन ओड़िशा में रहने वाले उसके जीजा के फोन का लोकेशन नाबालिग के घर के आसपास का ही था. थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग का जीजा ही उसे घर से भगा कर ओड़िशा ले गया था.
शुक्रवार को जैसे ही दोनों हजारीबाग स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर पहले से उपस्थित सअनि भोला राम व पुलिस के जवानों ने नाबालिग को बरामद करते हुए उसके जीजा को धर दबोचा. फिलहाल नाबालिग को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए कोडरमा भेज दिया गया है. जीजा राजू कुमार दास को भी कोडरमा जेल भेज दिया गया है.