डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मां शेरावाली मंदिर महथाडीह में निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने 24 घंटे अन्न व जल का त्याग कर अनुष्ठान किया. पंडित आशीष पांडेय ने सभी व्रतियों को भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का महत्व बताया.
साथ ही एकादशी व्रत के महत्व को अपने जीवन में उतारने की बात कही. व्रत में विभिन्न जगहों व दूर दराज से आयी महिलाओं ने कथा को सुन कर भगवान विष्णु की आराधना की. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, उषा देवी, बैजंती देवी, मोहनी देवी, राधा देवी, पूनम देवी, मंजू देवी, गिरिजा देवी, चंपा देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थीं.