10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद-उल-फितर आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

कोडरमा बाजार : मुस्लिम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण पर्व ईद-उल-फितर शांतिपूर्ण व भाइचारगी के साथ जिले में संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किये गये है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तामिल वाणन के संयुक्त निर्देश पर जिले के विभिन्न जगहों पर अवस्थित मस्जिदों, इदगाहों व अन्य संवेदनशील […]

कोडरमा बाजार : मुस्लिम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण पर्व ईद-उल-फितर शांतिपूर्ण व भाइचारगी के साथ जिले में संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किये गये है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तामिल वाणन के संयुक्त निर्देश पर जिले के विभिन्न जगहों पर अवस्थित मस्जिदों, इदगाहों व अन्य संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीसी व एसपी द्वारा जारी संयुक्त निर्देश में पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को पांच जून की सुबह से लेकर छह जून तक संबंधित जगहों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त अवधि के दौरान दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से सूचनाओं को संग्रहण करेंगे. यदि किसी अप्रिय घटना की आशंका होने पर संबंधित थाना, एसडीओ व एसडीपीओ को तत्काल इसकी सूचना देने, नमाज के दौरान पूरी तरह सतर्क रहने व जरूरत पड़ने पर अपने स्तर से आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार एसडीओ और एसडीपीओ को दिया गया है.

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: पर्व को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर सोशल मीडिया कोषांग का गठन किया गया है. कोषांग में शामिल पदाधिकारी अलग-अलग प्रखंडों के सोशल मीडिया पर निगरानी करेंगे और हर प्रकार के अफवाह की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देंगे.

जारी निर्देश में दोनों अधिकारियों को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने और इन माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा विवादित तस्वीर और संवाद भेजने वालों को चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

नमाज की होगी वीडियोग्राफी: प्रखंडों के बीडीओ/सीओ को ईद की नमाज के समय जहां भीड़ अधिक हो, वहां वीडियोग्राफी कराने, विशेषकर कर विवादग्रस्त मस्जिदों/ईदगाहों व इमामबाड़ों की वीडियोग्राफी करने तथा सतर्कता बरतने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें